प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- बाजार में पनीर लेने गए युवक को रास्ते में रोककर बेरहमी से पीटा गया। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर बारडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र नंदलाल पटेल ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की शाम करीब सात बजे पनीर लेने अपने एक रिश्तेदार के साथ आमापुर बाजार गया था। वहां पर ढ़ाढर गांव के चार-पांच युवक आए और लोहे की राड से उसे पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाजार वालों के हस्तक्षेप एवं डायल 112 आ जाने से उसकी जान बची। पुलिस उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजकर मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...