नोएडा, जुलाई 3 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में नकली पनीर की धरपकड़ तेज हो गई। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार की रात करीब 12.30 बजे और गुरुवार को सप्लाई वाहनों और दुकानों से पनीर के सात नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त सर्वेश कुमार ने बताया कि पनीर में मिलावट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार की रात टीम को जानकारी मिली कि नकली पनीर की सप्लाई हो रही है। टीम तत्काल सेक्टर-22 पहुंची। यहां पर टीम ने साईं डेयरी संचालक नबाब निवासी महंगौरा जिला अलीगढ़ से पनीर का एक नमूना लिया। वहीं, सलीम डेयरी विजयगढ़ रोड सासनी द्वारा सप्लाई किए जा रहे पनीर का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। संचालक महिंद्रा पिकअप से पनीर की सप्लाई कर रहा था। इसके अलावा गुरुवार क...