नोएडा, नवम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। खाद्य विभाग की टीम ने सोमवार को सलारपुर गांव में पनीर की एक दुकान पर छापा मारा और नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। दुकान में नकली पनीर बनाने और बेचने की शिकायत मिली थी। प्राथमिक जांच में पनीर मिलावटी मिला है। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादिल्लाह ने बताया कि दुकान की लगातार शिकायत मिल रही थी। टीम सोमवार को गांव पहुंची और किराना स्टोर में रखे पनीर की जांच की। प्राथमिक जांच में पनीर मिलावटी मिला। दुकान से सरसों के तेल का भी नमूना लिया गया। मसाले और सरसों का तेल केवल बंद पैकेट में ही बेचा जा सकता है। पैकेट खोलकर मसाले और फुटकर में सरसों का तेल बेचना प्रतिबंधित है। अधिकारियों ने बताया कि प्रयोगशाला में पनीर की जांच के बाद आरोपी दुकानदार के खिलाफ जुर्माने समेत उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्द...