गोरखपुर, अगस्त 3 -- गोरखपुर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को शहर की दो दुकानों से पनीर और रस्क का नमूना लिया। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रुस्तमपुर में नागेंद्र जायसवाल के लजीज रेस्टोरेंट से पनीर का नमूना लिया गया, जबकि तारामंडल के सिद्धार्थ एन्क्लेव में राजू यादव की दुकान से मनिक ब्रांड के रस्क का नमूना लिया गया है। उन्होंने कहा कि नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट मानक के अनुसार नहीं आई तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...