रांची, फरवरी 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) में दो-दिवसीय वार्षिक उत्सव, पनाश- 2025 का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अंतर कॉलेज उत्सव में एक्सआईएसएस के अलावा संत जेवियर्स कॉलेज और बीआईटी मेसरा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। थीम- इकोफ्लेयर, था। इसमें सुंदरता को सतत विकास के साथ जोड़ा गया। कार्यक्रम में लाइव संगीत प्रस्तुतियों और रैंप वॉक, फैशन शो जैसी कई गतिविधियां हुईं। संस्थान के निदेशक डॉ जोसफ मरियानुस कुजूर ने छात्रों के उत्साह, शक्ति और साहस की सराहना की। उन्होंने पनाश के पीछे के अर्थ को समझाया। साथ ही, उन्होंने संस्थान की शैक्षणिक निष्ठता, नेतृत्व कौशल और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अवसरों पर दिए जा रहे विशेष ध्यान को भी रेखांकित किया। अंतिम दिन कई प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें सुर संग्राम, बैटल ...