कानपुर, दिसम्बर 1 -- रतनपुर में घर के बाहर से लापता हुए मासूम का सोमवार कोई सुराग नहीं मिला। मासूम की तलाश में पुलिस की तीन टीमें अभी तक पांच दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी हैं। वहीं, इकलौते बेटे के न मिलने से परिजनों का बुरा हाल है। मूल रूप से कानपुर देहात के मैथा हथिका गांव निवासी शैलेंद्र सिंह परिवार के साथ पनकी रतनपुर में किराए पर रहते हैं। रविवार सुबह उनका दो वर्षीय बेटा शिव घर के बाहर खेलते समय लापता हो गया था। मासूम की तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमों ने सोमवार देर शाम तक पनकी पड़ाव, भाटिया तिराहा, पनकी नहर, जवाहरपुरम व आवास विकास तीन लहर पटरी रोड के लगभग पांच दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पनकी के कार्यवाहक थाना प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि मासूम की तलाश जारी है। घटना के संबंध में पड़ोसी महिला से प...