कानपुर, फरवरी 17 -- कल्याणपुर। हाईवे किनारे भारी वाहनों के अराजकता को रोकने के लिए पनकी पुलिस एक्शन मोड में दिखी। भौती हाईवे पर विपरीत दिशा में आ रहे एक ट्रक का चालान पुलिस ने किया। साथ ही तक चालक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज की गई। कुंभ को लेकर पनकी पुलिस हाईवे पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान गश्त कर रहे दरोगा सत्यपाल सिंह और शैलेंद्र कुमार को विपरीत दिशा से आता हुआ एक ट्रक दिखा। नियमों के उल्लंघन के चलते हाईवे पर जाम लग रहा था। पुलिस ने ट्रक को रुकवा कर सड़क के किनारे लगवाया। पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने अपना नाम सीतापुर निवासी अंकित पाल बताया। पुलिस ने ट्रक कोशिश कर वाहन नंबर के आधार पर ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...