कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री को पत्र लिखकर पनकी रतनपुर में नहर पर पुल बनाने की मांग की है। कहा है कि छठ पूजा के लिए यह महत्वपूर्ण स्थान है। रतनपुर और गंगागंज क्षेत्र में कई सरकारी और निजी आवासीय योजनाएं पूरी हुई हैं। आबादी लगातार बढ़ रही है और पुल न होने से लोगों को पांच किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है। इसके बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...