कानपुर, जनवरी 24 -- कल्याणपुर। पनकी के शताब्दीनगर स्थित बंद फ्लैट में शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। पुलिस और दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पनकी के शताब्दी नगर स्थित गंगा एनक्लेव में रहने वाली रोशनी वर्मा प्राइवेट जॉब करती है। रोशनी ने बताया की वह पांच माह पहले ही फ्लैट में रहने आई थीं। ज्यादातर वह अपने पिता प्रताप नारायण वर्मा के साथ लखनऊ में रहती है। गुरुवार को वह चौबेपुर निवासी अपने रिश्तेदार के घर गई थी। इसी दौरान कमरे में हुए शार्ट सर्किट से फ्लैट में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक फ्लैट में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...