कानपुर, दिसम्बर 12 -- कानपुर। प्रयागराज के मंडल रेल प्रबंधक रजनीश अग्रवाल ने पनकीधाम और कानपुर सेंट्रल का डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह संग निरीक्षण किया। पनकीधाम स्टेशन वैसे तो अमृत भारत स्टेशन के अनुरूप तैयार हो चुका है। कुछ यात्री सुविधाएं और बढ़ेंगी। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। सेंट्रल स्टेशन पर विभागीय अफसरों संग बैठक कर कहा कि अगले महीने से माघ मेला शुरू हो रहा है। यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अभी से तैयारियां पूरी तरह जांच लें। सेंट्रल स्टेशन बड़ा है तो यहां पर हर समय रिजर्व में रैक रहना चाहिए। रजनीश अग्रवाल ने बताया कि कानपुर सेंट्रल का रीडेवलपमेंट कार्य तेजी से चल रहा है। दो साल भीतर यहां पर यात्री सुविधाएं विश्वस्तरीय होंगी। सात सौ करोड़ से अधिक की लागत से रीडेवलपमेंट हो रहा है। एस्केलेटर, ...