भभुआ, अगस्त 19 -- रामपुर के पीडीएस डीलर 22 अगस्त को पटना में लेंगे भाग कहा, सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के शिव मन्दिर परिसर में मंगलवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तथा संचालन शिवपूजन शुक्ला ने किया। बैठक में आठ सूत्री मांगों को लेकर विशेष चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 9 अगस्त से पश्चिमी चंपारण की धरती से अंबिका यादव द्वारा डीलरों की आठ सूत्री मांगों को लेकर पदयात्रा निकाली गई है। इनकी पद यात्रा 22 अगस्त को पटना के गांधी मैदान पहुंचेगी। पीडीएस डीलरों ने इस पद यात्रा में शामिल होने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की मांगों को सरकार लगातार नजरअंदाज कर रही है। जबकि सब...