फतेहपुर, नवम्बर 13 -- सुल्तानपुर घोष। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को हुसेनगंज विधानसभा में विशाल एकता पद यात्रा निकाली गई। जिसमें प्रभारी मंत्री अजीत पाल, पूर्व विधयाक रणवेन्द्र प्रताप सिंह, धुन्नी भईया के नेतृत्व में करीब 10 किमी की पद यात्रा निकली। जिसका लोगों ने जगह जगह स्वागत भी किया। यात्रा में एकता और अखंडता का संदेश दिया। पद यात्रा चौकी चौराहा के महाराणा प्रताप चौक से प्रेमनगर होते हुए एकता पद यात्रा निकाली गई। समर्थक श्यामू गुप्ता ने स्टॉल लगाकर यात्रा में शामिल लोगों को जलपाल कराकर स्वागत किया। वहीं प्रेमनगर में इस्तेयाक बेग उर्फ़ भुट्टू पूर्व ग्राम प्रधान आरामपुर बसई ने अपने नव निर्मित आवास पर सभी समर्थकों के बैठने व भोजन की समुचित व्यवस्था की। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राअधिकारी सहित सुल्...