लखनऊ, जून 24 -- स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स का पदनाम बदल दिया गया है। इससे नर्सों में खुशी की लहर है। स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर एवं सिस्टर इंचार्ज को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पदनाम किया गया है। इस पर राजकीय नर्सेज संघ ने खुशी जाहिर की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भेंट कर आभार जताया है। संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि यह यह पदमाम अब केजीएमयू, पीजीआई, सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान की तरह हो गया है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2024 में मुख्य सचिव समिति ने पदनाम परिवर्तन का फैसला किया था। अफसरों की दोहरी नीतियों के कारण देरी हुई है। चिकित्सा शिक्षा विभाग में जनवरी 2025 में नया पदनाम किया गया है। पदनाम परिवर्तन के लिए डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का बड़ा योगदान है। जिसका नर्सेज संघ आभारी है। उन्होंने कहा कि संघ ने अप्रैल 2025 में...