देहरादून, अगस्त 31 -- फोटो देहरादून। पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ ऑर्थोपीडिक सर्जन प्रो. डॉ. बीकेएस. संजय को एम्स गुवाहाटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर देहरादून ऑर्थोपीडिक समिति की ओर से उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समिति के सभी सदस्यों ने आशा व्यक्त की कि डॉ. संजय के मार्गदर्शन में एम्स गुवाहाटी चिकित्सा शिक्षा, शोध कार्य तथा मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल करेगा। उधर, मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने भी उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान डॉ. एसएन सिंह, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. गौरव गुप्ता, डॉ. केआर सोन, सचिन जैन, मधु जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...