लखनऊ, अगस्त 7 -- लखनऊ, संवाददाता। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग सुपरवाइजर्स एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को नवपदोन्नत बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) के सम्मान में 'मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अभी हाल में ही विभाग द्वारा 197 सुपरवाइजरों की सीडीपीओ पद पर पदोन्नति हुई है। पुरनिया स्थित धार्मोंदय बुद्ध विहार में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नवपदोन्नत सीडीपीओ को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं उपमुख्यमंत्री ने सभी को बधाई दी और आश्वस्त किया कि रिक्त सीडीपीओ पदों पर जल्द ही प्रोन्नत कराने का प्रयास किया जाएगा। सुरपरवाइजर्स एसोसिएशन की प्रान्तीय अध्यक्ष रेनू शुक्ला ने बताया कि 2005 बैच की जो मुख्य सेविकाएं पुरानी पेंशन से नहीं आच्छादित है, उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ दिलवाने संबंधी कार्यवाही की जायेगी। इस मौ...