बिजनौर, जनवरी 19 -- बिजनौर। जनपद में तैनात आईपीएस अधिकारी गौतम राय के अपर पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत होने पर एसपी अभिषेक झा ने उन्हें सम्मानित किया। पुलिस कार्यालय में आयोजित पिनिंग सेरेमनी के दौरान एसपी ने गौतम राय के कंधों पर अशोक स्तम्भ लगाकर उनकी पदोन्नति की औपचारिक पूरी की। इस अवसर पर एएसपी सिटी डा. कृष्ण गोपाल सिंह ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई जिम्मेदारी में उनका अनुभव पुलिस विभाग के लिए और अधिक उपयोगी सिद्ध होगा। पदोन्नत एएसपी गौतम राय ने कहा कि वह नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा आमजन की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...