महाराजगंज, मई 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उपयोगी पदों को समाप्त करने के खिलाफ सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी आंदोलन करेंगे। इसके लिए संघ के जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग के फरेंदा कार्यालय पर कर्मचारियों से बैठक हुई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने बताया कि सिंचाई विभाग के उपयोगी पदों को अनुपयोगी मानते हुए समाप्त करने के शासनादेश को वापस नहीं लेने के कारण प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग के अति महत्वपूर्ण पद जैसे उप राजस्व अधिकारी, जिलेदार, मुंशी, हेड मुंशी के पदों में कटौती कर तथा सिच पाल, नलकूप चालक के साथ-साथ मिस्त्री कम ड्राइवर एवं अन्य पदों को समाप्त किए जाने के शासनादेश को लेकर कर्मचारियों के बीच काफी रोष और असंतोष व्याप्त है। इसके विरोध में उत्तर ...