फतेहपुर, नवम्बर 4 -- फतेहपुर। आदर्श व्यापार मंडल गर्ग गुट की बैठक में सर्व सम्मति से जिला वितरक एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। जिसमें अनिल सिंह गौतम को अध्यक्ष, अनिल अग्निहोत्री को महामंत्री तथा कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेंदारी साजन गुप्ता को दी गई। वहीं राष्ट्रीय महामंत्री कालीशंकर श्रीवास्तव ने एक माह के अंदर कमेटी का गठन किए जाने के निर्देश दिए। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि कंपनियां मनमानी करते हुए एक ब्रांड के तीन-तीन डिस्ट्रिब्यूटर बना रही हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनियों का बहिष्कार कर उन्हे सबक सिखाया जाएगा, सभी मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर विजय साहू, राजू पुरवार, राजीव गुप्ता, अभिनय यादव, अमित शरन, बाबला सोनी, अमित सोनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...