उन्नाव, जनवरी 27 -- नवाबगंज, संवाददाता। गौ माता की सेवा- संरक्षण और सम्मान के उद्देश्य से हरियाणा के पानीपत जनपद के बबैल गांव निवासी पति-पत्नी अजीत और प्रियंका इन दिनों 951 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकले हैं। दंपति 5 जनवरी 2026 को पानीपत से रवाना होकर गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर तक पैदल यात्रा कर रहे है, बताया कि इस अनोखी पहल का उद्देश्य समाज को गौ संरक्षण के प्रति जागरूक करना और हर गांव में गौशाला की स्थापना का संदेश देना है। सोमवार दोपहर को अजीत और प्रियंका अपनी 5 वर्षीय बेटी और अन्य सहयोगियों के साथ अजगैन पहुंचे। पदयात्रा के दौरान दंपति हाथों में बैनर लिए हुए लोगों को जागरूक करते नजर आए, जिन पर लिखा था - हम सब का एक ही नारा, हर गाँव एक गौशाला। रास्ते में जगह-जगह ग्रामीणों और राहगीरों ने उनका उत्साहवर्धन किया और उनके अभियान की सराहना की। अज...