बगहा, सितम्बर 20 -- बेतिया। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह शहर के एमजेके कॉलेज से समाहरणालय परिसर तक पदयात्रा निकाली गई। जिसमें निगम की मेयर गरिमा देवी सिकरिया, उपविकास आयुक्त सुमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा की शुरुआत की। जिसमें नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ-साथ जिले के विभिन्न हाई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विभिन्न प्रकार के बैनर पोस्टर और तख्तियार को लेते हुए छात्र-छात्राएं और नगर निगम के कर्मी एमजेके कॉलेज से सर्किट हाउस होते हुए मुहर्रम चौक पहुंचे फिर वहां से वह कलेक्ट्रेट में गए।जहां उन्हें स्वच्छता से संबंधित शपथ दिलाई गई। निगम की मेयर गरिमा देवी शिकारिया ने बताया कि पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, जन-भागीदारी और समुदायिक उत्सवों को स्वच्छ, शून्य कचरा और पर्यावरण अनुकूल बनाने हेतु समुदाय...