सीतापुर, नवम्बर 15 -- केसरीगंज, संवाददाता। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती पर शनिवार को पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा के नेतृत्व में पदयात्रा न्यामूपुर गांव से अकबरपुर स्थित कामेश्वर नाथ महादेव सूर्यकुंड मंदिर पहुंची। जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा व क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों से क्षेत्र गूंजता रहा। जिसके बाद जनसभा का आयोजन हुआ। जिसमें प्रभारी मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पार्पित कर हुआ। विशिष्ट अतिथि ने सरदार पटेल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, नीरज वर्मा झल्लर, ब्लॉक प्रमुख लहरपु...