मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- अहरौरा। भारतीय जनता पार्टी के कोर कमेटी की बैठक सोमवार को नगर पालिका परिषद के सामुदायिक भवन में हुई। इस दौरान बीस नवंबर से शुरू की जाने वाली पदयात्रा को लेकर रणनीति तैयार की गई। मुख्य अतिथि और नवनियुक्त जिला प्रवासी धर्मवीर तिवारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के 150वें जन्मदिवस पर भाजपा पद यात्रा निकाल रही है। यह बीस नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसको सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता पूरी तरह से कमर कस कर तैयार हो जाए। बैठक में विधानसभा संयोजक इंस पटेल, विधानसभा प्रभारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष चुनार दिनेश वर्मा, मंडल प्रभारी जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, अहरौरा नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, अहरौरा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनकर, विनोद पटेल, उमाशंकर प्रजापति, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अंजनी जायसवाल, योगेश पटेल, नवीन पटेल, मन...