पलामू, नवम्बर 18 -- मेदिनीनगर। देश के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारत सरकार के खेल मंत्रालय के निर्देशन में मेदिनीनगर में 19 नवंबर को पदयात्रा कार्यक्रम किया जाएगा। सुबह 10 बजे मेदिनीनगर के बाईपास रोड स्थित बाबा भीम राव आंबेडकर कल्याण छात्रावास से छहमुहान तक पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा। पलामू के सांसद वीडी राम, जिले के विभिन्न पदाधिकारी आदि पदयात्रा में भाग लेकर आम लोगों को सरदार पटेल के जीवन और देश को योगदान के प्रति जागरूक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...