हजारीबाग, जुलाई 16 -- पदमा, प्रतिनिधि। बुधवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत बरही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पदमा प्रखंड स्थित विवेकानंद फुटबॉल मैदान, गरवा में 'नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और बरही के विधायक मनोज कुमार यादव ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले सांसद, विधायक सहित अन्य अतिथियों का जबरदस्त स्वागत किया गया। जिसके बाद मैदान में राष्ट्रीय गान का सामूहिक गायन और नशामुक्ति का सबों ने सबों ने लिया। सांसद मनीष जायसवाल लगातार दूसरे वर्ष सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पूरे लोकसभा क्षेत्र में करा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच का मुकाबला रेड जोन, सरैया टीम बन...