हजारीबाग, जनवरी 12 -- पदमा।प्रतिनिधि पदमा पंचायत भवन में रविवार को वृद्ध एवं असहाय जनों के बीच ठंड के प्रकोप को देखते हुए कंबल का वितरण किया गया। यहां कुल 550 कंबल एवं 50 साल का वितरण किया गया। इस मौके पर पदमा मुखिया अनिल कुमार मेहता ने बताया कि इस कड़ाके की ठंड में गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल पाकर काफी खुशी हो रही है। उन्होंने आगे बताया कि इस तरह का जन कल्याणकारी कार्य आगे भी जारी रहेगा। कंबल वितरण के लिए पूर्व में ही वार्ड सदस्यों से लाभुकों की सूची मांगी गई थी। उसी के अनुसार वितरण किया गया। मौके पर वार्ड सदस्य धर्मेंद्र पांडेय, सुषमा देवी, अजय साव ,दीपक जयसवाल, राजू मेहता, लोकनाथ प्रजापत्ति, मनोज मेहता, संजय साव, सरगम जयसवाल, मो इब्राहीम, जोया, इंदु महतो के अलावा पंचायत के कई लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...