हल्द्वानी, अप्रैल 20 -- भीमताल। क्षेत्र के बाबा संत सोमवारी आश्रम पदमपुरी में नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया है। रविवार को बाल व्यास कपिल देव महाराज ने पंचम दिवस पर सीता स्वयंवर की कथा सुनाई। उन्होंने कहा प्रभु भक्त के भाव को देखते हैं। यदि हम राम को पाना चाहते हैं तो वे हमें अनुराग से प्राप्त होंगे। प्रभु की छवि को ही मन में बसाना होगी। व्यास ने कहा कि 25 अप्रैल को इतवारी बाबा की पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर हवन पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी ग्रामीणों क्षेत्र वासियों से भंडारा और कथा श्रवण करने के लिए कहा। इस दौरान दयानंद सरस्वती महाराज, पवन नाथ महाराज आदि संत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...