अररिया, दिसम्बर 12 -- अररिया, संवाददाता शुक्रवार को अररिया के 31वें डीएम के रूप में पदभार ग्रहण करते ही विनोद दुहन सक्रिय हो गए और बिना एक दिन गंवाए आत्मन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बताया गया कि बैठक के दौरान डीएम ने विभागवार विकासात्मक योजनाओं की वर्तमान स्थिति, क्रियान्वयन की गति, चुनौतियों और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करें और जनसुविधाओं से जुड़ी योजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, दोनों अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उ...