गुड़गांव, मई 19 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों में गुरुग्राम के 23 पदकधारी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। सरकार की ओर से रोहतक में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें तीरंदाजी का एक, जिम्नास्टिक के आठ, तैराकी के दो, योगा के छह, साइकिलिंग के एक और आधुनिक पेंटाथलान के तीन खिलाड़ी शामिल है। गुरुग्राम खेल मंडल के उप निदेशक गिर्राज सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुए राष्ट्रीय खेलों में गुरुग्राम जिले के 23 खिलाड़ियों ने पदक जीत था। जबकि प्रदेश के खिलाड़ियों ने 153 पदक जीते हैं। इनमें 48 स्वर्ण, 47 रजत और 58 कांस्य पदक शामिल हैं। इन खेलों में प्रदेश के कुल 689 खिलाड़ियों और लगभग 200 खेल कर्मियों ने भाग लिया था। उन्होंने कहा कि 21 मई को सम्मान समार...