पिथौरागढ़, नवम्बर 10 -- पिथौरागढ़। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में संपन्न हुई राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता माया और दीया के विद्यालय पहुंचने पर स्वागत हुआ। सोमवार को नगर के केएनयू जीआईसी में प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह पोखरिया ने दोनों छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा अन्य छात्र-छात्राओं से भी उनसे प्रेरणा लेने को कहा। कहा कि 17 किलो भार वर्ग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतकर दोनों ने विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। यहां व्यायाम शिक्षक संजय गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार बाड़ी, दिनेश भट्ट, भरत सिंह ज्ञाला, चंद्र सिंह चिराल, दीप जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...