रिषिकेष, सितम्बर 19 -- ऊधमसिंह नगर में प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने दो स्वर्ण, दो रजत, एक कांस्य पदक जीते, जिसको लेकर विद्यालय परिवार की ओर से शुक्रवार को पदक विजेता छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि बीते रोज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज काशीपुर, ऊधमसिंह नगर में प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई, जिसमें विद्यालय के छात्र पीयूष राव ने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया और 110 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीता। सचिन रावत ने अंडर 17 की 400 मीटर बाधा दौड...