बागपत, नवम्बर 23 -- पिचौकरा की पैंथर मूवमेंट एकेडमी के प्रशिक्षु खिलाडियों ने सात स्वर्ण जीतकर जिले का नाम रोशन किया। एकेडमी कोच जान मोहम्मद ने बताया कि प्रतियोगिता हापुड़ के एससीएम ग्लोबल स्कूल में 22 नवंबर को एक दिवसीय द्वितीय इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। जूनियर वर्ग 55 किलोग्रा भार फैजान, कैडेट 41 किलोग्राम भार वर्ग में समीर, 53 किलोग्राम भार वंश, 38 किलोग्राम भार में उज्जवल, सब जूनियर 37 किलोग्राम भार में आर्यन, 32 किलोग्राम भार में सरस, 25 किलोग्राम भार में मयंक ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया। पदक विजेताओं को सम्मानित किया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...