चम्पावत, नवम्बर 10 -- लोहाघाट। जीजीआईसी लोहाघाट में सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य राखी सक्सेना ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट में कक्षा दसवीं की छात्रा प्रीति ने ऊंची में स्वर्ण पदक और 400 मीटर रिले रेस में रजत पदक जीता। कक्षा 9वीं छात्रा गुंजन देव ने 80 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीता। उन्होंने छात्राओं की उपलब्धि पर खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...