बागपत, दिसम्बर 7 -- दाहा। गोरखपुर में 30 नवंबर से चार दिसंबर तक चली कुश्ती प्रतियोगिता में चौधरी फेरू सिंह कुश्ती एकेडमी के पहलवान वरू तोमर में 110 किग्रा. भार वर्ग, जबकि उधम सिंह ने 92 किग्रा. भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में सिल्वर मेडल जीता है। वहीं, नंदनी नगर गोंडा में हुई सीनियर नेशनल कुश्ती ट्रायल में एकेडमी के पहलवान सौरव राणा में 72 किग्रा. भार वर्ग की ग्रीको रोमन में प्रथम स्थान पाया है। विजेता पहलवानों का एकेडमी पहुंचने पर रविवार को स्वागत किया गया। इस मौके पर एकेडमी संचालक एवं अर्जुन अवार्डी पहलवान सुनील राणा, भारतीय कुश्ती संघ कोषाध्यक्ष डा. एसपी देशवाल, चरण सिंह खलीफा, जितेंद्र राणा, सुशील पहलवान, अनुज राणा, अविनाश कोच आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...