मथुरा, जनवरी 1 -- यूनिक स्पोर्ट्स अकादमी में ताइक्वांडो खिलाड़ियों का सम्मान समारोह किया गया। सचिव योगेश राठौड़ ने बताया खिलाड़ियों ने प्रदेश में अपना परचम लहराया है। जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पदक जीतकर माता-पिता का शीर्ष ऊंचा किया है। जीटीएम कोच गोविंद अग्रवाल ने बताया 30 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। बालक वर्ग पुनीत भाटी, सौम्या कुंतल, दिव्यांश चौधरी, अरुण, तनुज, प्रशांत ठाकुर, अभिजय, जय सिंह, हर्षित, आदित्य, सोलंकी,अजय प्रताप सिंह, तन्मय राणा, कृष्ण सिंह प्रशांत सिंह, आर्यन गौतम, प्रेम अग्रवाल, बालिका वर्ग में सेजल, आयुषी, राधिका दीक्षित, विशाखा, दीक्षित, अंजलि, आयुषी सारस्वत और सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय भाटी, सत्यवीर चौधरी, शिवचरण लाल राठौर, करण दीक्षित, आरती दीक्षित, डॉ. रामज्यवान सिंह, सुशांत ...