अलीगढ़, नवम्बर 4 -- इगलास। खेल के मैदान पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली गांव गदाखेड़ा निवासी एथलीट नीरू पाठक को चौथी साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण एवं एक कास्य पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। कस्बा स्थित श्री विष्णुदत्त शर्मा इंटर कालेज के प्रबंधक गौरव शर्मा और कोषाध्यक्ष शशांक शर्मा ने नीरू पाठक को 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित नितिन चौधरी, कृष्णानंद शर्मा, विकास उपाध्याय आदि ने नीरु की उपलब्धि पर खुशी जताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...