गोरखपुर, जुलाई 29 -- गोरखपुर। महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोरखपुर रीजन का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतीक पांडेय ने 97 किलोग्राम भार वर्ग, ग्रीको रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं संजय कुमार राय ने 67 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। सोमवार को इनके गोरखपुर आगमन पर पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर क्षेत्र गौरव कुमार श्रीवास्तव ने शानदार स्वागत किया। प्रतियोगिता में कुल 12 राज्यों से डाक विभाग के पहलवानों ने हिस्सा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...