गाजीपुर, अक्टूबर 12 -- सिधागरघाट। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोनबरसा मंडल स्थित रामलीला मैदान में रविवार को विजयादशमी उत्सव बड़े ही उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला सेवा प्रमुख द्वारा विधिवत शस्त्र पूजन से हुआ। इसके बाद रामलीला मैदान से निकलकर पथ संचलन सोनबरसा गांव, हरिशंकरी, विशुनपुर, चौराहा व बाजार होते हुए पुनः स्थल पर पहुंचा। मुख्य वक्ता अनुज ने कहा कि विजयादशमी धर्म की अधर्म पर विजय का प्रतीक है। संघ की स्थापना 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रशक्ति के निर्माण हेतु की थी। उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग और संयुक्त परिवार की महत्ता पर भी बल दिया। उन्होंने बताया कि संघ ने पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी भाव का...