गढ़वा, अक्टूबर 9 -- रमना,प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आरएसएस की ओर से पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मवि सिलीदाग-एक के प्रांगण से शुरू किया गया पथ संचलन सर्वेश्वरी चौक, भगत सिंह चौक, रामगढ़ व पुरानी बाजार होते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुआ। उस दौरान ग्रामीणों की ओर से पुष्प वर्षा के साथ ही आरती कर स्वागत किया गया। उक्त अवसर पर झारखंड प्रांत के बौद्धिक प्रमुख ज्वाला ने संघ के 100 वर्षों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए हिंदू समाज को संगठित करने के लिए वर्ष भर चलनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी स्वयंसेवकों को दी। कार्यक्रम को खंड कार्यवाह प्रवीण कुमार ने संबोधित किया। मौके पर जिला ग्राम विकास प्रमुख अर्जून चौधरी, सह खंड कार्यवाह संतोष गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष वि...