फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- कायमगंज, संवाददाता नगर में संघ का भव्य पथ संचलन अनुशासन, परंपरा और राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया। रविवार को संघ के विभाग बौद्धिक प्रमुख विशंभर के नेतृत्व में निकले इस संचलन में स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए संगठन की एकता और राष्ट्रभाव का संदेश दिया। पथ संचलन का शुभारंभ गंगा दरवाजा स्थित शिवाला भवन से हुआ। संघ गीत और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद संचलन मुख्य चौराहा, लोहाई बाजार, श्याम गेट, बजरिया, जमा मस्जिद, पटवन गली, भूसा चौराहा, गल्ला मंडी चौराहा से होते हुए शिवाला भवन पहुंचा, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ। संचलन के दौरान घोष की मधुर धुन पर स्वयंसेवक अनुशासित पंक्तियों में चलते नजर आए। नगर के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साहसी बालिका टीम की ओर से मार...