कोटद्वार, सितम्बर 30 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोटद्वार के कार्यकर्ताओं की ओर से संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर क्षेत्र में सोमवार शाम को पथ संचलन किया गया। यह संचलन काशीरामपुर तल्ला, कुंभीचौड़, बालासौड़, घमंडपुर,ध्रुवपुर और ग्रासटनगंज क्षेत्रों में किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर काशीरामपुर तल्ला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख ललित ने कहा कि संघ विश्व का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है, जो पिछले 100 वर्षों की यात्रा में कई व्यवधानों के बाद भी अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ रहा है। कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य भारत को परम वैभव तक पहुंचाना है और इसके लिए स्वयं सेवक लगातार कार्य कर रहे हैं। आज संघ समाज के हर क्षेत्र में कार्य कर रहा है। वहीं नगर निगम के कुम्भीचौड़, बालासौड़, उमराव नगर, घमंडपुर, ध्रुवपुर व ग्...