गाजीपुर, अक्टूबर 11 -- बहादुरगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष उत्सव पर शुक्रवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रचारक प्रभात ने मां चंडिका स्थान पर परंपरागत शस्त्र पूजन से हुई। इसके बाद अनुशासित पथ संचलन निकाला गया, जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। जिला प्रचारक प्रभात ने विजयादशमी के महत्व और डॉ. हेडगेवार द्वारा संघ की स्थापना पर प्रकाश डाला। उन्होंने पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य और स्वदेशी भाव जागरण का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में विभाग प्रचार प्रमुख जितेन्द्र, डॉ. मुरलीधर, हरिओम, विनोद, दुर्गेश, सूरजीत सहित सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। सुरक्ष...