हरदोई, अक्टूबर 8 -- हरपालपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बुधवार को कस्बे के एक इंटर कॉलेज में संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में वर्तमान परिवेश में हिंदू की भूमिका विषयक गोष्ठी कर पथ संचलन किया। अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद गजेंद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना दशहरा के दिन 1925 में हुई थी। संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न नगर और कस्बों में पथ संचलन हो रहा है। भारत माता की जय उद्घोष के साथ हरपालपुर कस्बे के ककरा तिराहा से लेकर पलिया तिराहा तक स्वयंसेवकों ने पथ संचालन किया। इस मौके पर सह संघ चालक तेजेंद्र शुक्ला, के के त्रिवेदी, केपी सिंह, अनुराग, गौरव, अनुज, वीरेन्द्र, विवेक, शिव स्वरूप रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...