मऊ, अक्टूबर 14 -- पहसा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन परिसर में एकत्रित हुए। यहां से रतनपुरा विकासखंड मुख्यालय स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तंभ पर पहुंचे। जहां पर पंक्तिबद्ध होकर के पथ संचलन का शुभारंभ हुआ। पूर्ण गणवेशधारी आरएसएस कार्यकर्ता शहीद स्तंभ से चलकर सदर बाजार होते हुए शहीद चौक पहुंचे। वहां से पुन: वापस लौटकर रेलवे स्टेशन परिसर में कार्यकर्ताओं को पथ संचलन का उद्देश्य बताया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक राम प्रताप सिंह ने कहा कि संघ की स्थापना का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय चरित्र की भावना पैदा करना प्रमुख उद्देश्य है, जिसे फलीभूत करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक राष्ट्रीय और नैतिक परिदृश्य का संरक्षण करते हुए राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। कहा कि देश ...