भागलपुर, जनवरी 28 -- राज्य के उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री सह भागलपुर जिला के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल का बिहपुर एनडीए कार्यालय में सोमवार को बिहपुर विधायक ई. शैलेंद्र की अगुवाई में अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि भागलपुर जिला के प्रभारी मंत्री के रूप में अपको आश्वस्त करता हूं कि जिले में बिहपुर विस के चहुंमुंखी विकास को तेज गति मिलेगी। क्योंकि यहां के विधायक ई. शैलेंद्र जब भी हमसे या अन्य किसी भी मंत्री से मिलते हैं हमेशा अपने क्षेत्र के विकास, हित व समस्या निदान की ही चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि खगड़िया से पूर्णिया फोरलेन एनएच 31 का निर्माण जल्द होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...