पटना, जुलाई 3 -- पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को राज्य योजना मद से 6 जिलों में पथ और नाला जीर्णोद्धार की 7 योजनाओं को स्वीकृति दी। ये सभी योजनाएं पूरी होने में 70 करोड़ की राशि खर्च होंगी। इन 7 योजनाओं में मोतिहारी की 2 योजनाएं है। वैशाली, गोपालगंज, पूर्णिया, मधुबनी और मुजफ्फरपुर की एक-एक योजना है। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि पिछले 11 दिनों में 10 जिलों की 30 योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है। इनमें पटना की 11, मोतिहारी की 5, वैशाली की 3, मुज़फ्फरपुर, गोपालगंज, मधुबनी और सीतामढ़ी की 2-2 तथा सहरसा, पूर्णिया और कैमूर की एक-एक योजना शामिल है। पथों और नाला निर्माण के लिए 195 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गयी है। मंत्री ने अधिकारियों को समय पर पथ और नाला निर्माण कार्य पूरा करने का भी निर्देश दिया है। पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि शहर...