सोनभद्र, जून 3 -- अनपरा,संवाददाता। जून की भीषण गर्मी के दौरान प्यासे पथिकों को ठंडा शर्बत और शुद्ध पानी पिलाना बेहद पुण्य कार्य है। इस पुण्य उद्देश्य को लेकर अनपरा की महिलाओं की संस्था लिनेश क्लब मैत्री की सदस्याओं व पदाधिकारियों ने साप्ताहिक बाजारों के दौरान प्याऊ की व्यवस्था कर सैकड़ो पथिकों को शुद्ध पेयजल एवं शरबत वितरित किया। क्लब मैत्री की अध्यक्षा रीना जैन ने बताया कि क्लब मैत्री लगातार समाजसेवा से जुड़े इस प्रकार के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेता है। लगभग छ: सौ से अधिक राहगीरों ने इस दौरान शरबत पिया। इस मौके पर क्लब की सोनी गुप्ता,मिनी सेठ,रेनु अग्रवाल,ऊषा गर्ग,चित्रा सिंधल,निशा जैन,रीना विश्वास और नीतू जैन समेत तमाम पदाधिकारी व सदस्यायें मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...