अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- इगलास, संवाददाता। सोमवार को प्रातः 8 बजे से कस्बा के गोंडा मार्ग स्थित प्राचीन पथवारी मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई। शारदीय नवरात्रि की सप्तमी को पीत वस्त्र धारी और मैया की लाल चुनरी ओढ़े 11 सौ कलशों को सिर पर धारण कर नंगे पैर चल रहीं महिला श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कस्बे का माहौली बैंड-बाजों की धुन पर बह रही भक्ति की बयार से सराबोर हो गया। हर ओर जय माया दी का उद्घोष सुनाई दे रहा था। मंदिर से सर्वप्रथम आराध्य विघ्न विनाशक श्री गणेश की आराधना व पंडित मयंक उपाध्याय द्वारा विधि विधान से माता रानी के पूजन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। विधायक राजकुमार सहयोगी ने जिपं सदस्य बंटी चौधरी के साथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आकर्षण यह था कि सबसे आगे हाथों में मां का ध्वज लिए माता रानी के डोला के साथ लांगुरा चल ...