नोएडा, मई 23 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना सिटी में बरसात से पहले पानी की निकासी को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। प्राधिकरण ने पथवाया नाले की मरम्मत के लिए सिंचाई विभाग को 90 लाख का बजट जारी कर दिया है ताकि समय पहले पुलिया का निर्माण और अन्य कार्य पूरे किए जा सके। बता दें कि विगत वर्ष पथवाया नाले की पुलिया टूटने से रन्हेरा गांव में गंदा पानी भर गया था। करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नाले का पानी घरों तक पहुंच गया था, जिससे गांव में गंभीर बीमारियां फैलने लगी थी। विधायक, डीएम से लेकर प्राधिकरण की टीम ने उस समय मौके का निरीक्षण किया और हालातों को सुधारा था। इस वर्ष भी इस तरह की कोई अनहोनी न हो ऐसे में प्राधिकरण ने पहले ही नाले की मरम्मत को लेकर कार्य शुरू कर दिए हैं। नाले को गौतमबुद्धनगर के 17 ड्रेनेज से जोड़ा जाएगा...