देवघर, नवम्बर 11 -- मधुपुर प्रतिनिधि पुलिस ने अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को एक ट्रैक्टर जब्त किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने हरिपुर कोलवा नदी घाट से अवैध बालू लादकर जा रहे ट्रैक्टर को गश्ती के दौरान देखा। पुलिस को आता देख चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया और जिला खनन विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्राचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...