देवघर, नवम्बर 24 -- देवघर,प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने सोमवार रात पथरोल थाना क्षेत्र के नवाडीह में छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ व जब्त समानों की जांच करने पर साइबर क्राइम करने का साक्ष्य मिला। उसके आधार पर सभी को कोर्ट में पेशी कर न्यायाधीश के आदेश पर सभी को जेल भेज दिया गया। पुलिस का दावा है कि सभी आरोपी फर्जी फोन-पे कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आमलोगों को विश्वास में लेकर साइबर ठगी करते थे। उसके बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। एसआई अमर कुमार राम द्वारा दर्ज सूचना के अनुसार, 23 नवंबर 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए यह बताया गया कि नवाडीह में मो. आफताब अंसारी के पक्के छतदार मकान में कुछ साइबर अपराधियों के एकत्र होने की गुप्त जानकारी मिली है। सूचना को सनहा संख्या- 16/25 में दर्ज किया गया। सत्यापन एवं कार्रवाई के...